ठठिया थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे 8 चोरों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार आपको बताते चलें तो ठठिया थाना क्षेत्र के सरसोनपूर्वा मोड़ कच्ची सड़क पर 8 चोर डकैती की योजना बना रहा थे तभी मुखबिर की खास सूचना पर पुलिस ने उन्हें मौके से ही दबोच लिया पकड़े गए अभियुक्त करहल मैनपुरी का रहने वाले हैं ।