रविवार को सुलह विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह परमार ने गांव रूमहेर में सामुदायिक पंचायत भवन का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि इस भवन के लिए पहली किस्त 35 लाख रुपए मिल चुके हैं उन्होंने विभाग से इसका टेंडर तुरंत लगाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि सरकार है जनता की भलाई के लिए बनती है और प्रशासन और अधिकारी सरकार की रीढ़ होती है।