नदरई गांव के रहने वाले दरबारी लाल ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा है। जिलाधिकारी को दी गई शिकायती पत्र में बताया कि उन्होंने मकान के ऊपर से गुजर रही 11 के वो की हाई टेंशन लाइन को शिफ्ट करने का अनुरोध किया था। जिसको लेकर विद्युत कार्यालय से दो बार शिफ्ट करने का आदेश भी जारी हो गया। आरोप है कि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।