शाहजहांपुर जनपद के नगर जलालाबाद के मोहल्ला उल्फत नगर निवासी देवेश दुबे ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया की उसकी पुत्री कोशिका 2 दिन पहले शाम को 6.30 बजे पास की दुकान पर घरेलू सामान लेने गयी थी तभी सामर वेकर वापस जाते समय रास्ते में मौजूद इदरीस का लगभग 15 वर्षीय पुत्र फयाद ने उसकी पुत्री कोशिका को पकड़ कर घरेलू सामन छीनने लगा व मारने पीटने लगा.