पुल के टूटने के बाद भी स्कूल के छात्र शॉर्टकट के चक्कर में पुल के मालवा में चढ़कर नदी पार कर रहे हैं कभी भी हो सकता है बड़ी दुर्घटना बच्चों को स्कूल आने-जाने में लगभग 3 किलोमीटर बचती है मामला झींकपानी एवं टोंटो थाना क्षेत्र की सीमा पर एसीसी कंपनी द्वारा 40 साल पहले बना लोगे का पुल का है,रात में सड़क का उपयोग नहीं के बराबर होती है जिसका फायदा उठा रहे है चोर।