प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री दिगंबर जैन पंचायत बालाघाट द्वारा धूमधाम से पर्युषण पर्व मनाया गया। दशलक्षण महापर्व पर पूरे 10 दिनों तक रोजाना विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए।इस दौरान रोजाना 1008 श्री आदिनाथ मंदिर में सुबह 7:30 अभिषेक शांतिधारा, 8बजे शांति धारा शांतिमय पूजन, तथा प्रवचन बबीना से पधारी हुई ब्रह्मचारिणी सरिता दीदी एवं प्रीती दीदी द्वारा दिए।