न्यायालय से निर्देशानुसार कांडी पुलिस द्वारा थाना कांड संख्या 11/022 के प्राथमिकी अभियुक्त बस्ती, ओबरा, जिला सोनभद्र, उत्तर प्रदेश निवासी सूर्या विश्वकर्मा उर्फ सूर्या लोहार घर जाकर कांडी पुलिस ने इश्तिहार चिपकाया। इस संबंध में जानकारी देते हुये एसआई अरविंद सिंह ने बताया कि न्यायालय से निर्गत इश्तेहार थाना प्रभारी ने जाकर इश्तहार चिपकाए है।