नगर परिषद कर्मियों ने मच्छरों से निजात दिलाने नगर भितरवार के वार्डों में किया दवा का छिड़काव। नगर परिषद अध्यक्ष के निर्देशन में फॉगिंग करने विभिन्न वार्डों में पहुंची कर्मचारियों की टीम। नगर परिषद द्वारा नगर में मच्छर नाशक दवा का छिड़काव कराया गया। यह प्रक्रिया जरूरत के हिसाब से इस सीजन में चलती रहेगी।