अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा को लेकर 23 अगस्त 2025 को पुलिस कंट्रोल रूम विदिशा में बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अजाक) पुलिस मुख्यालय भोपाल, आशुतोष राय ने की। इस दौरान जिले में दर्ज मामलों की समीक्षा की गई और लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए।