इगलास। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नवानागर में चोरी की घटना सामने आई है। प्रधानाध्यापिका पूजा वर्मा ने बताया कि वह सोमवार को सुबह विद्यालय पहुंची तो पाया कि रसोई, कार्यालय तथा कई कक्षों के ताले टूट हुए थे। रसोई से खाद्यान्न सामग्री, कार्यालय से रजिस्टर और कक्षों से पंखा चोरी किए गए हैं। पहले भी कई बार विद्यालय में चोरी की घटना हो चुकी हैं।