1 सितंबर को टाहलीवाल विद्युत उपमंडल के चांदपुर, नंगल कलां, ललड़ी, पालकवाह, कुंगड़त, नंगल खुर्द, करमपुर और भदौडी क्षेत्रों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता ई. अभिषेक चंदेल ने बताया कि यह कार्य विद्युत लाइनों के रखरखाव हेतु किया जाएगा। कार्य समय से पहले या बाद में भी पूरा हो सकता है।