सवाई माधोपुर मुख्यालय के समीपवर्ती गांव पढ़ाना में बीती देर रात रणथम्भौर के जंगलों से निकलकर पैंथर का आबादी क्षेत्र में मूवमेंट देखा गया। जहां पैंथर पढ़ाना में स्थित लीलकी पावर हाउस के नजदीकी बाजरे के खेत में चहलकदमी करता हुआ दिखाई दिया। वहीं पैंथर ने खेत में करिबन 20 मिनट तक चहलकदमी की । ग्रामीणों को वन्यजीवों की दहशत सताने लगी है। वन्यजीवो के भय के कारण