बीते 13 अगस्त को गनैली निवासी मनोज मंडल के 25 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार की हत्या कर शव को संग्रामपुर थाना क्षेत्र के लौंढीया स्थित तोरनी नदी किनारे फेंक दिया गया था।मामले में अब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से शुक्रवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। सुबह आठ बजे से गनैली के ग्रामीणों ने सुल्तानगंज–देवघर मार्ग स्थित तीन माइल के पास सड़क जाम कर दिया