थाना नग्गल में दर्ज सोना जेवरात लेकर रूपये ना देने की धोखाधड़ी करने के मामले मे आरोपी अभिषेक निवासी केशव विहार पेहवा को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार 2 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया।हरनेक सिहँ निवासी गाँव मटहेडी शेखां ने शिकायत दी थी कि उसकी सुनार की दुकान से सोना अंगुठियाँ लेकर रकम ना देने की धोखाधड़ी करने का आपराधिक कार्य किया है।