समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला समन्वयक समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त द्वारा सर्वप्रथम पूर्व बैठक में लिये गये निर्णयों पर हुई कार्रवाई की समीक्षा की गई। उन्होंने वन प्रमंडल, भू-अर्जन, राजस्व, योजना, झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, भवन प्रमंडल, जिला खेल एवं पर्यटन, आपूर्ति के योजनाओं पर चर्चा की।