इंदौर में 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते अब फजीहत होने लगी है। शुक्रवार को दोपहर बाद तेज बारिश शुरू हुई जो देर रात तक जारी रही। इस दौरान सिरपुर तालाब के पास अम्मार नगर में एक तीन मंजिला मकान ढह गया। मकान गिरने का एक वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान बच्चे और महिलाएं रोने लगी। मकान ढहने से कई मकानों में पानी घुस गया है।