इगलास गांव भटाेई के कालीचरन का कहना है कि उसके पिता मंडी में मजदूरी करने जाते हैं। सोमवार को गांव के ही देवू उर्फ देवप्रकाश, कन्हैया व भगवती ने पिताजी को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए कहा कि जहां भी हम काम करते हैं तू पीछे-पीछे चला आता है। गाली देने का विरोध किया तो उनके साथ तीनों ने मारपीट कर दी। सूचना पर वह भाई के साथ मंडी पहुंच कर की मारपीट