बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के तहत दरभंगा शहर से संचालित कैदराबाद बस स्टैंड के सरकारी बस ड्राइवर और कंडक्टर कल से हड़ताल पर हैं। शनिवार को इस संबंध में जानकारी मिलने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के नेशनल कोऑर्डिनेटर डॉ. जमाल हसन वहां पहुंचे और धरना स्थल पर मौजूद कर्मचारियों से मुलाकात कर उनका समर्थन किया।