जबेरा कलचुरी महासभा के जिला अध्यक्ष राजा राय व पूर्व अध्यक्ष जवाहर राय सहित समाज के सदस्यों की रविवार की शाम 5 बजे बैठक हुई।बैठक में सभी सामाजिक बंधुओं की सहमति पर संजय सुख चेन राय को जिला अध्यक्ष व अभिषेक शेरू राय को नगर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। नगर की नीरज जायसवाल,अजय राय, प्रवीण राय ने पशु माला पहनकर नए जिला अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी।