फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में 31 अगस्त को हुई हत्याकांड का पुलिस ने महज 8 घंटे के भीतर उद्भेदन कर दिया। घटना के बाद नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी भानुप्रताप सिंह के निर्देशन और फुलबारी शरीफ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया।