बुधवार को शाम 4:00 बजेसाजा के विधायक ईश्वर साहू के दिशा निर्देशन के बाद शासकीय जलाशय का राजस्व अधिकारियों ने किया सीमांकन किया है। गौरलतब है की मामले में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा का मामला प्रकाश में आने के बाद साजा विधायक ईश्वर साहू ने बांध के सीमांकन के दिशा निर्देश दिए थे।