नगर परिषद क्षेत्र में कटरा बाजार,कंबलवाल बाजार आदि क्षेत्र से जलभराव की वजह से व्यापारी व आमजन के परेशानी का सबब बने खारी नाले की वजह से आए दिन बरसात के कारण दुकानों में घरों में पानी घुसने की समस्या का स्थाई समाधान नहीं होने से नगर परिषद हिंडौन के कार्यवाहक आयुक्त व SDM हेमराज गुर्जर के मार्गनिर्देशन में के द्वारा एलएंनटी मशीन से खरौटा पुलिया की सफाई कराई।