नरकटियागंज- बलथर रोड में सियरही के पास आग लगने से धू धू कर स्कॉर्पियो जल गया है। चालक ने किसी तरह वाहन से कुद कर अपनी जान बचा ली है। मथुरा और सियरही के बीच घटित घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है। हालाकि टीम के पहुंचने के पहले स्कॉर्पियो जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया है।