फलका प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा भक्ति के साथ शनिवार को को अनंत चतुर्दशी का व्रत बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने अनंत भगवान की पूजा अर्चना करके अपने ऊपर वाले संकटों से रक्षा करने की प्रार्थना की।फलका बाजार ठाकुरबाड़ी मंदिर' प्रखंड मुख्यालय शिव मंदिर' पोठिया बाजार' पिरमोकाम' रहटा' बरेटा' मोरसंडा' भंगहा आदि जगह पर अनंत चतुर्दशी को लेकर अनंत पूजा की।