दुमका जिला के रामगढ़ थाना के बस बेरवा जोरिया के पास पुलिस ने कल गुरुवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया था। उस वक्त शव की पहचान नहीं हो पाई थी। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पहचान के लिए शव को सुरक्षित रख दिया। आज शुक्रवार को दिन के 1 बजे के करीब शव की पहचान हुई।