गुरुवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे अधिवक्ताओं काएक प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर बताया कि तहसील सदर में खारिज दाखिल की पत्रावली को सही समय पर आदेशित नहीं किया जाता है अधिवक्ता व वादकारी द्वारा अधिकारी से पूछने पर कहा जाता है कि पेशकार से बात करो पेसकार से मिलने पर अनुचित लाभ की मांग की जाती है वसूली के लिए प्राइवेट मुंशी रखे है