रुपये निकलने की वजह स्पष्ट नहीं है और निकालने वालों की पहचान भी नहीं हो सकी है। पुलिस को दी शिकायत में प्रीति ने कहा है कि उसके पति सुरेश पिछले करीब एक साल से विदेश में हैं। उनके दो खाते हैं। एक सरकारी तो दूसरा प्राइवेट बैंक में है। पति के दोनों खाते से किसी ने तीन लाख दो हजार 550 रुपये निकाल लिए। हमने किसी तरह की बैंकिंग एप या कार्ड आदि का इस्तेमाल नहीं किय