क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर कार्यक्रम के तहत नई दिशा सहकारिता विनायक से जुड़े महिला प्रगतिशील काश्तकारों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला विनायक में सम्पन्न हुई।रविवार को 5बजे के आसपास सहायक कृषि अधिकारी आशीष रिखाड़ी ने जानकारी दी है।कि प्रगतिशील महिला कृषकों को विशेषज्ञों ने आधुनिक तकनीक विधि से कृषि, जलवायु परिवर्तन आदि की जानकारी दी।