भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने शनिवार की शाम 5:00 बजे संत नगर थाने का 4 घंटे तक घिराव किया प्रदेश सचिव सुधाकर यादव की नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दो मामलों में कार्यवाही की मांग की। पहला मामला केडवा में 7 जून को जितेंद्र राम की मौत से जुड़ा है दूसरा मामला लालगंज थाना क्षेत्र के घुमचिया के करीमन मुसहर उनकी पत्नी सोना देवी का सीओ अशोक कुमार सिंह को पत्रक सौंपा।