पंडारक प्रखंड में सरहन डैम से हर साल बारिश के मौसम में आने वाली बाढ़ से टाल क्षेत्र प्रभावित होता है। इस इलाके में पानी की निकासी का स्थायी समाधान अब तक नहीं मिल सका है। इस संबंध में सोमवार को लगभग साढ़े 11 बजे बाढ़ अनुमंडलाधिकारी चंदन कुमार, पंडारक अंचलाधिकारी और एनटीपीसी के अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया।