जवाली -32 मील मार्ग बाया कुठेड़ पर मंगलवार को भारी भरमक पेड़ गिर गया.. जिस कारण मार्ग बाहनो की अबाजाही के लिए कुछ समय के लिए बंद रही. इसी बिषय पर शाम करीब 6 बजे फोन पर जानकारी देते हुए बिभागीय एक अधिकारी ने बताया जैसे ही बिभाग को मार्ग बंद होने की जानकारी मिली तुरंत जेसीबी लगाकर मार्ग को खुलबा दिया गया.