ग्राम पंचायत सेनवाला मुबारकपुर के राजकीय प्रारंभिक पाठशाला सेनवाला में बरसात से भारी नुकसान पहुंचा है। स्कूल के साथ बहने वाले एक बरसाती खड्ड के बरसात में उफान पर होने के बाद जहां स्कूल परिसर में पानी घुसा तो वहीं परिसर समेत सुरक्षा दीवार को भी भारी नुकसान पहुंचा है। मुख्य अध्यापिका निशि रानी ने बताया कि स्कूल परिसर के नुकसान की रिपोर्ट बनाई गई है।