राजाखेड़ा खेत जोतवाने गई दलित महिला और उसके पति सहित जमीन पर पटक कर की लात घूसों से पिटाई मामला दर्ज मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वायरल वीडियो की समाचार प्लस नहीं करता पुष्टि । राजाखेड़ा उपखंड क्षेत्र की थाना दिहोली क्षेत्र के गांव बड़ा बुजुर्ग में दबंगो की दबंगई दलित परिवार के साथ की मारपीट गांव वालों ने शोर सुनकर उनको बचाया दबंग परिवार पीड़ित