मुंगेर विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई देवसुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय झाझा के लिए हथिया पंचायत के अलकजरा गांव समीप गोबरोह में खाली पड़ी 14 एकड़ जमीन पर नए कालेज भवन निर्माण का शिलान्यास शनिवार को चार बजे किया गया।शिलान्यास का कार्य क्षेत्रीय जदयू विधायक व पूर्व मंत्री दामोदर रावत एवं कालेज प्राचार्य डा. अजफर शम्शी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक रावत ने