विकास खंड राजगढ़ के अंतर्गत आने वाली टाली भूजल पंचायत में भारी बारिश से भूस्खलन हुआ है। पंचायत के पूर्व प्रधान राजेंद्र के घर के समीप भूस्खलन हुआ है, वहीं ग्राम भनोटी के निवासी सुनील शर्मा की गौशाला बीती रात भूस्खलन की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि गौशाला का सहारा नहीं टूटा, वरना अंदर बंधी गाय की जान भी जा सकती थी।