शाहपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में आज सोमवार को पांच सूत्री मांगों के समर्थन में भाकपा माले के द्वारा धरना-प्रदर्शन आयोजित की गई थी।धरना से संबंधित एक ज्ञापन शाहपुर सीओ रशिम सागर को दिया गया। मांगों में जवईनिया के विस्थापित लोगों को पुनर्वास की गरांटी करो। विस्थापित सूचि से वंचित लोगों को नाम जोडने की गरांटी करो। बाढ आपदा सूचि में वंचित लोगों को नाम जोडने।