अमेरिका की ट्रंप सरकार की ओर से भारत पर टैरिफ लगाए जाने के फैसले के विरोध में जन समस्या निवारण मंच ने कड़ा रुख अपनाया है. मंच के अध्यक्ष सूरज सोनी ने कहा कि ट्रंप के इस टैरिफ वार का सामना करने और इसे प्रभावहीन करने के लिए हर भारतीय प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में मंच ने जनजागरण अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत कार्यकर्ता टोलियों में आम लोगों से मुलाकात करेंगे.