आज अंबाला शहर के रामबाग दशहरा मैदान में भाजपा द्वारा विजय सकल्प रैली रखी गई।जिसमें बतौर मुख्यातिथि सीएम नायब सैनी पहुंचे।रैली लोकसभा अंबाला भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के समर्थन में रखी थी।रैली में राज्यमंत्री असीम गोयल भी मौजूद रहे।रैली में पहुंचने पर सीएम नायब सैनी का फूलों की बारिश के साथ स्वागत हुआ।नायब सैनी ने कहा अबकी बार 400 पार का नारा साकार होगा।