प्रखंड के पिंडारकोण में वृद्धा पेंशन सत्यापन को लेकर मुखिया सरिता देवी के नेतृत्व में शिविर लगाया गया।इस दौरान रविवार के ढाई बजे मुखिया सरिता देवी ने बताई कि शिविर में 140 पेंशन लाभुकों का सत्यापन किया गया।लाभुकों का आधार कार्ड,बैंक पासबुक,पहचान पत्र समेत की सत्यापन किया गया।मौके पर समाजसेवी बसंत सिंह,पंचायत सचिव दिगंबर पांडे,अजय कुमार सिंह,दिगंबर रविदास,