बोड़ाम थाना क्षेत्र के भूला गांव निवासी 22 वर्षीय एक युवक रामधन चित्रकार ने किसी बहाने पड़ोस की रहने वाली करीब 21 वर्षीय एक युवती को अपने घर में बुलाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। शनिवार को 5:00 मिली जानकारी के अनुसार युवती द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की है। घटना के बाद युवती ने घर लौटने के बाद परिजनों को मामले की जानकारी दी।