रायसेन के भोपाल मार्ग स्थित खरबई घाटी क्षेत्र में बाघ दिखाई देने की सूचना पर वन विभाग सतर्क हो गया है। सुरक्षा की दृष्टि से विभाग ने रविवार शाम 5 बजे खरवई घाटी एवं चिड़िया तोल के पास सड़क किनारे लगने वाली भुट्टा एवं अन्य खाने-पीने की अस्थाई दुकानों को हटवाया।