मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे नर्मदापुरम के पीपल चौक पर मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि सहकारी संस्थाओं (पैक्स) के कर्मचारियों की न्यायोचित लम्बित मांगों का निराकरण जिला प्रशासन द्वारा प्रदेश शासन के आदेश होने के उपरान्त भी पालन नहीं किया जा रहा है।