गणेश चतुर्थी की शुरुआत हो गई है, बलरामपुर जनपद के विभिन्न क्षेत्र के पंडालों में गणपति बप्पा विराजमान हो गए हैं। नगर के पूरब टोला, चौक उत्तर लाइन, मेजर चौराहा, कालीथान, गर्ल्स कॉलेज, नहर बालागंज, तुलसी पार्क, झारखंडी मंदिर, पहलवारा, भगवतीगंज, घुसाह में स्थापित गणपति बप्पा के विभिन्न पंडालों को दुल्हन की सजाया गया है जिसमें झालर लाइट आदि डेकोरेशन से सजाया गया