रमोआ डैम से पानी ओवरफ्लो प्रशासन ने मुरार नदी से सटे निचले इलाकों में किया अलर्ट जारी ग्वालियर में लगातार हो रही बारिश से सभी जलाशय ओवरफ्लो की स्थिति में पहुंच गए हैं। झांसी बायपास पर स्थित रामोआ डेम बुधवार की रात को ओवरफ्लो हो गया। करीब 60 फीट गहराई वाले इस डेम के ओवरफ्लो होने के बाद प्रशासन ने मुरार नदी से सटे निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है।