बाजपट्टी गोट भोला चौक के निकट बाइक की ठोकर से जख्मी बाजपट्टी गोट निवासी अजय सिंह की मौत इलाज के क्रम में हो गया। मौत की सूचना पर बुधवार को 8 बजे दिन से आक्रोशित लोगों सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रशासन के काफी समझाने के बाद 11 बजे जाम को समाप्त कराया गया।