बुधवार की अपराह्न 3 बजे विहिप और बजरंग दल के बैनर तले नई सराय में विशाल शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शस्त्र पूजन में सिर पर पगड़ी और हाथों में शस्त्र धारण कर बड़ी संख्या में मातृ शक्ति और युवतियां शामिल हुईं। इस दौरान विशाल चल समारोह भी नई सराय के विभिन्न मोहल्लों से निकाला। चल समारोह का जगह जगह स्वागत किया गया।