जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट की ओर से नजर बगीची स्थित डाइट हॉस्टल में ईटी प्रभाग की ओर से लगाए गए दो दिवसीय डिजिटल लर्निंग जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को समापन हो गया शिविर में जिले के 16 ब्लॉक से आए 40 प्रतिभागी शिक्षकों ने भाग लिया ईटी प्रभात अध्यक्ष संगीता यादव ने बताया ।।