पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुरूप दुमका नगर परिषद के सफाई कर्मी आज शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। शुक्रवार को दोपहर एक बजे के करीब सभी सफाईकर्मी नगर परिषद कार्यालय परिसर पहुंच कर प्रदर्शन किया। झारखंड प्रदेश लोकल बॉडीज एम्पलाइज फेडरेशन की दुमका नगर परिषद इकाई के बैनर तले सफाई कर्मी आंदोलन कर रहे है। इनकी मांग है कि दुर्गा पूजा के पहले मानदेय मिले।