ईचागढ़ प्रखंड के काटघोरा गांव में शुक्रवार दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय लोक आदालत के बारे में पीएलवी गंगासागर पाल ने लोगों को जागरूक किया।13 सितंबर को चांडिल अनुमंडलीय न्यायालय एवं सरायकेला व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक आदालत का आयोजन होगा।पीएलवी गंगासागर पाल ने ऋण संबंधित,विद्युत चोरी का मामला,आपसी विवाद का निष्पादन होता है।