बजरंग लाल सत्यनारायण डोकवे वाले परिवार के आर्थिक सौजन्य से प्रत्येक माह की 27 तारीख को अग्रसेन भवन सादलपुर में आयोजित होने वाला निःशुल्क आयुर्वेदिक कैंप बुधवार 27 अगस्त को चानणमल डोकवेवाला अध्यक्ष के सानिध्य में नवनिर्मित श्री श्याम मंदिर में आयोजन किया गया। गणेश दाधीच ने बताया कि शिविर में डॉक्टर जोगेंद्र सिंह ने 52 रोगियों की निःशुल्क जांच कर दवाइयां दी।